Mutual Fund के फायदे रिटायरमेंट के बाद

Mutual Fund के फायदे रिटायरमेंट के बाद

रिटायरमेंट प्लानिंग आज के खर्चों को देखते हुए काफी जरूरी हो गई है

रिटायरमेंट के बाद इनकम न होने के कारण आपको अपने फंड को इस तरह से निवेश करना होता है 

 ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले, जिससे आपको अपने खर्चों को पूरा करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर न रहना पड़े

 निवेश के लिए रिटायर्ड लोगों के पास FD और छोटे बचत योजनाएं जैसे विकल्प होते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है और रिटायरमेंट केंद्रित Mutual Fund भी आ गए हैं

इन Mutual Fund की खासियत होती है कि ये रिटायर्ड लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए होते हैं

Mutual Fund की कई कैटेगरी होती हैं. इसमें से एक होते हैं हाइब्रिड फंड्स, जिसके तहत रिटायरमेंट केंद्रित Mutual Fund आते हैं

हाइब्रिड फंड्स के तहत निवेश इक्विटी के साथ फिक्स्ड इनकम और गोल्ड में किया जाता है

SBI Mutual Fund वेबसाइट के अनुसार रिटायरमेंट केंद्रित Mutual Fund में पांच वर्ष या आपकी रिटायरमेंट का लॉक इन पीरियड होता है

रिटायरमेंट Mutual Fund से आपको अपने पोर्टफोलियो में Diversify लाने का मौका मिल जाता है

रिटायरमेंट के बाद अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न पाने में मदद मिलती है

कंपाउडिंग का फायदा आपका रिटायरमेंट के बाद भी मिलता है