फेंक देते हैं प्याज का छिलका? इस तरह से करेंगे यूज तो मिलेंगे कई फायदे

Vividha singh

Burst

ज्यादातर लोग प्याज को छिलकर उसके छिलके को कूड़े में फेंक देते हैं.

इसके फायदे जान लेंगे तो कभी भी इसे नहीं फेकेंगे.

यह कैंसर और हार्ट को सेफ करता है.

यह पाचन संबंधी समस्या को सही करता है.

वजन कम करने के लिए प्याज के छिलके का यूज कर सकते हैं.

इसके छिलके में क्वेरसेटिन होता है, जो फैट को जलाने में मदद करता है.