कुतुब मीनार से 3 गुना ऊंचा, क्या है ये Skydeck
भारत में कुतुब मीनार से ऊंची एक और इमारत बनने वाली है.
खास बात है कि इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार से 3 गुना होगी.
बेंगलुरु में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा स्काईडेक बनने वाला है.
स्काईडेक के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस स्काईडेक की ऊंचाई 250 मीटर होगी.
इसकी मदद से 360 डिग्री के एंगल से पूरे शहर को देखा जा सकेगा.
स्काईडेक पर लोगों के सैर-सपाटे के लिए खास इंतजाम होते हैं.
इस स्काईडेक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की भी संभावना है.
स्काईडेक को मेट्रो रेल से भी जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे महंगी भारत की ये 'गाय'