NASA ने बताई दुनिया की तबाही की तारीख!

दुनिया के अंत के बारे में अक्सर भविष्यवाणियां होती रहती हैं.

इस तरह की खबरें और भविष्यवाणियां अक्सर लोगों के मन में डर पैदा करती हैं. 

हालांकि कई लोग इन्हें अस्पष्ट और अविश्वसनीय कहकर खारिज कर देते हैं. 

लेकिन जब NASA की ओर से ऐसी भविष्यवाणियां होती हैं, तो उनमें अधिक वजन और विश्वसनीयता होती है.

बेन्नू नाम के एस्टेरॉयड के 159 सालों के बाद पृथ्वी से टकराने का अनुमान है.

इस एस्टेरॉयड के टकराने के बाद पृथ्वी पर तबाही का मंजर होगा और चारों ओर प्रलय आएगी. 

 वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें 22 परमाणु बमों के बराबर ताकत है.

159 साल बाद 24 सितंबर, 2182 को बेन्नू के वास्तव में पृथ्वी से टकराने की आशंका है.

बेन्नू के प्रभाव से दुर्घटना स्थल के 600 मील के दायरे में तबाही मच सकती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें