अभी तक नहीं सुलझ पाया बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य! एलियंस का है यहां से सीधा कनेक्शन?

Light Yellow Arrow

साल 1964 में अमेरिकी ऑथर विंसेंट गैडिस ने अर्गोसी मैग्जीन में बरमूडा ट्रायंगल का जिक्र किया था.

उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल एटलांटिक महासागर में एक ट्रायंगल नुमा इलाके के लिए किया था.

बरमूडा ट्रायंगल की कोई बाउंड्री नहीं है, बस जानकारों ने एक अदृश्य ट्रायंगल के जरिए इसके बारे में बताया है.

साल 1945 में अमेरिकन नेवी के 5 हवाई जहाज इस त्रिकोण में घुसे पर उनका पता नहीं चला.

1980 तक करीब 25 छोटे बड़े प्लेन और शिप यहां अचानक गायब हो चुके थे.

लोगों का दावा है कि बरमूडा ट्रायंगल का गुरुत्वाकर्षण बल काफी ज्यादा है.

कुछ का कहना है कि इस ट्रायंगल का सीधा संपर्क एलियन्स से है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि पुराने वक्त में इस इलाके को लेकर ज्यादा अफवाहें उड़ीं.

इसकी वजह से इस जगह को रहस्यमयी समझा जाने लगा मगर ऐसा है नहीं.