बरसात खत्म होने से पहले इन जगहों पर घूम लें
कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड है. मानसून में यहां एबी फॉल्स, राजा की सीट और नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान आंखों को ठंढक पहुंचाती है.
मुन्नार के चाय के बागान और पहाड़ियां बरसात के मौसम में और भी अधिक मनमोहक हो जाती हैं.
महाबलेश्वर के झरने मानसून में लोगों को काफी आकर्षक टूरिस्ट प्लेस बना देते हैं. साथ ही यहां देखने लायक वेन्ना झील और लिंगमाला झरना भी हैं.
कोडईकनाल की पहाड़ियां मानसून में टूरिस्टों को काफी भाता है. जैसे-जैसे ऊंचाई पर चढ़ते है मानों जन्नत में पहुंच गए हों
मानसून में लोनावला की कोरीगढ़ फोर्ट की सीढ़ियों से पानी गिरता रहता है. आप यहां खूब इंजॉय कर सकते हैं
चेरापूंजी- पूर्व का स्कॉटलैंड की खासी की पहाड़ियों के साथ
-साथ एलीफेंट फॉल्स, वहराशी फॉल्स जैसे कई झरने मानसून में बेहद खूबसूरत हो जातें हैं.
नीलगिरि की हरीभरी पहाड़ियों से घिरा मानसून में घूमने के ल
िए शानदार टूरिस्ट प्लेस है.
लैंसडाउन मानसून में स्वर्ग में बदल जाता है. यहां के टिप एन टॉप व्यूपॉइंट, भुल्ला झील और सेंट मैरी चर्च फेमस टूरिस्ट लोकेशन है.
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, टाइगर हिल और बतासिया लूप को देख
ना न भूलें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें