दूध उत्पादन के लिए बेस्ट है गाय की ये नस्लें

by Isha Gupta | SEP 20, 2024

दूध के व्यवसाय के लिए गायों की दूध उत्पादन क्षमता जानना जरूरी है.

डॉ. किचलेश ने लाभकारी नस्लों की जानकारी दी है.

साहीवाल, गिर, संकर और होलिस्टन फ्रीजियन गायें बेहतरीन हैं.

ये गायें 60 हजार से 1 लाख रुपये में बिकती हैं.

साहीवाल गाय प्रति दिन 20-25 लीटर दूध देती है.

गिर गाय 30-50 लीटर दूध प्रति दिन देती है.

संकर नस्ल (क्रॉस ब्रीड) गाय 30-35 लीटर दूध देती हैं.

होलिस्टन फ्रीजियन गाय हर दिन 40 लीटर दूध देती है.

इन गायों का पालन आर्थिक रूप से फायदेमंद होता है.