पूजा में कलश इधर रखना चाहिए!

पूजा में मंगल कलश रखना बेहद जरूरी माना जाता है.

इससे घर में सकारात्मकता का भी संचार होता है.

कलश में भरा पवित्र जल इस बात का संकेत देता है.

कि हमारा मन जल की तरह शीतल, साफ और निर्मल बना रहे.

साथ ही व्यक्ति को लोभ, क्रोध, माया, ईर्ष्या, घृणा जैसे बुरी भावनाओं से दूर रखें.

कलश स्थापना करने के लिए ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा को सबसे शुभ माना जाता है.

ईशान कोण देवी-देवताओं का स्थान माना जाता है.

कलश स्थापना करते समय ध्यान रखें कि कलश का मुख उत्तर पूर्व दिशा की तरफ रहें.

अगर घर का मंदिर उत्तर में है तो जल का कलश उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.

अगर आपका मंदिर उतना बड़ा है कि मंदिर के अंदर ही कलश आ जाए तो यह और भी उत्तम है.

मंदिर के बाहर कलश रखते हैं तो ज्यादा दूरी पर न रखें  बल्कि मंदिर के पास ही कलश स्थापित करें.