सरोजनी नहीं...ब्रांडेड कपड़ों के लिए फेमस है दिल्ली का ये मार्केट
महिलाओं को शॉपिंग करने का काफी शौक होता है.
दिल्ली में ऐसे में दिल्ली का तिलक नगर बाजार काफी फेमस है.
तिलक नगर में लगने वाला बाजार मंगल बाजार के नाम से जाना जाता है.
यह बाजार दिल्ली के सबसे फेमस और सस्ते बाज़ारों में से एक है.
इस मार्किट में आप बहुत ही कम पैसों में शॉपिंग कर सकते है.
यहाँ हर डिज़ाइन के हिसाब से चीज़ें मिल जाती है.
यहां आपको लेटेस्ट डिजाइन की भी काफी अच्छी मिल सकती हैं.
तिलक नगंर दिल्ली की मशहूर मार्केट्स का हिस्सा है.
यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात10 बजे तक खुला रहता है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी