प्रोटीन की कमी को पूरी करें इन सुपरफूड्स से!

by Roopali Sharma | SEP 16, 2024

प्रोटीन हमारे शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है.  हमें हर दिन के भोजन में प्रोटीन की जरूरत होती है. ताकि हम स्वस्थ बने रहें

आज हम आपको कुछ ऐसे शाकाहारी सुपरफूड्स के बारे में बताएंगे जो बेहद स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर हैं

दूध से कैल्शियम के साथ ही प्रोटीन की भी प्राप्ति होती है. यही वजह है कि दूध आपके शरीर की मांसपेशियों को मजबूत  बनाने का काम करता है

Milk

आप हर दिन काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोठ और मखाने का सेवन करेंगे तो आपको जीवन में कभी भी प्रोटीन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा

Dryfruits

शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए Tofu का सेवन करें. इससे आपके शरीर को काफी लाभ मिलेगा

Tofu 

प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की दालों का सेवन किया जा सकता है. इससे आपके स्वास्थ्य को बहुत लाभ मिलता है

Pulses

फलियां, जैसे काली चना, राजमा, और छोले, प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं. फलियों का इस्तेमाल सलाद,  सैंडविच या करी में किया जा सकता है

Beans

  क्विनोआ और ओट्स प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं. इनमें फाइबर और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं.  इन्हें दलिया या सलाद में शामिल किया जा सकता है

Quinoa & Oats

छोले में मौजूद पोषक तत्व काफी अलग होते हैं.  उबले हुए छोले में ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है.  साथ ही, इसमें प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होता हैं

Chickpeas

कुछ सब्जियां भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत होती हैं, जैसे पालक, ब्रोकोली, मशरूम. इनमें फाइबर और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं

Vegetables