नैनीताल में यहां से दिखेगी हिमालय की सुंदर चोटियां

उत्तराखंड का नैनीताल अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है. 

हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक नैनीताल आते हैं. 

नैनीताल से 4 किमी दूर पंगूट मार्ग पर हिमालय दर्शन स्पॉट है. 

यहां से आप संपूर्ण हिमालय की सुंदर रेंज का दीदार कर सकते हैं. 

उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी पर्वत को देख सकते है. 

यहां लगी दूरबीन की मदद से काफी करीब से देख सकते हैं.

अक्टूबर से अप्रैल तक हिमालय का दीदार करने का अच्छा समय है. 

सर्दियों के समय हिमालय की चोटियां और भी सुंदर दिखाई देती हैं. 

साथ ही यहां साथ घुड़सवारी का आनंद भी ले सकते हैं.