Yamini Singh
हिमाचल की गोद में बसा कसौली, अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. जहां हर साल लाखों के तादाद में लोग घूमने पहुंचते हैं.
ठंड के मौसम में तो यहां घूमने वाले लोगों को लाइन लगी रहती है. तो चलिए आपको बताते हैं कसौली की सबसे फेमस जगहों के बारे में.
सनसेट प्वाइंट- कसौली से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर स्थित इस सनसेट प्वाइंट पर आप सूरज डूबने का मजा ले सकते हैं.
मॉल रोड- मॉल रोड कसौली का मेन बाजार है. यहां आप सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक जमकर शॉपिंग कर सकते हैं.
मंकी पॉइंट- मंकी पॉइंट कसौली के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. इस जगह से आप बर्फ से ढके हिमालय और सतलुज नदी को देख सकते हैं.
गोरखा किला- अगर आप प्रकृति और इतिहास प्रेमी हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट रहेगी. गोरखा किला में 180 साल पुराने तोप रखी हैं.
सनराइज पॉइंट- यहां आप करीब से उगते हुए सूरज को देख पाएंगे. जिसका मजा आप सुबह 5:55 बजे से सुबह 7 बजे तक ले सकते हैं.
गिल्बर्ट ट्रेल- अगर आप बर्ड लवर हैं तो ये जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आप पक्षियों के चहचहाने की आवाज सुन सकते हैं.