मथुरा-वृंदावन में घूमने की ये 5 जगह हैं खास

वृंदावन शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

यहां दूर-दूर से श्रद्धालु, भक्त अपने प्रभु के दर्शन करने आते हैं.

वृंदावन में 5500 मंदिर हैं, जो श्री कृष्ण और देवी राधा को समर्पित हैं.

वहीं कुछ मंदिर ऐसे हैं जो बेहद खास है.

वृन्दावन का बिहारी जी - श्री बांके बिहारी मंदिर काफी प्रसिद्ध है.

इसके अलावा वृंदावन का प्रेम मंदिर भी लोगों के बीच फेमस है.

वृंदावन की प्रसिद्ध जगहों में इस्कॉन मंदिर को भी शामिल किया है.

आप वृंदावन आ रहे हैं, तो निधिवन जरूर जाएं.