माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए बनाएं ये रंगोली!

by Roopali Sharma | OCT 22, 2024

Image Credit: Google

 दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार लोग सालों-भर करते हैं. और लोग इस मौके पर अपने घर को विशेष सजाते संवारते हैं

Image Credit: Google

अगर आप भी इस विशेष अवसर पर घर के बाहर और अंदर अच्छी रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं

Image Credit: Google

यहां कुछ ऐसे डिजाइन आइडियाज शेयर किए गए हैं, जो घर की सुंदरता को बढ़ाएगी ही, इसे बनाने में अधिक समय भी नहीं लगेगा

Image Credit: Google

दिवाली के लिए ऐसे रंगबिरंगी रंगोली परफेक्‍ट है. ऐसे रंग आपको बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे

Image Credit: Google

Colourful Rangoli

आप पुरानी चूडि़यों, गेहूं, ज्‍वार, बाजरा, रागी जैसे अनाज, दीप और तरह-तरह के रंगों की मदद से  ऐसी रंगोली बनाएं

Image Credit: Google

Rangoli with Leaves, Bangles

आप अगर कुछ स्‍पेशल रंगोली बनाना चाहते हैं और तो घर में पड़े चावल की मदद से इस तरह की रंगोली बना सकते हैं

Image Credit: Google

Rice Rangoli

अगर आप ट्रेडिशनल रंगोली बनाना चाहते हैं तो सफेद चावल को पीस लें. अब  कुमकुम, हल्‍दी के साथ मैच बनाकर डिजाइन तैयार करें

Image Credit: Google

White Rangoli

अगर आप रंगोली पर इस तरह बाजार में मिलने वाले कैंडल दीप सजा दें तो रंगोली की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी

Image Credit: Google

Decorate Rangoli With Lamps

अगर आप अपने घर की रंगोली को थोड़ा ट्विस्ट देना चाहते हैं तो नए रंगों का  इस्‍तेमाल करें. आप नीला, हरा जैसे रंगों से रंगोली बना सकते हैं

Image Credit: Google

Experiment With Colours

इस तरह आपकी रंगोली औरों से काफी अलग दिखेगी और सभी आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ करेंगे

Image Credit: Google