बिहार का ये रसगुल्ला खा लो, बाकी सब भूल जाएंगे!
भारत में भोजन के बाद मीठा खाना लोगों के शौक के साथ परंपरा भी है.
बिहार का लखीसराय मिठाई नगरी के तौर पर जाना जाता है.
यहां आपको हर वैरायटी की मिठाई खाने को मिलेगी.
शहर के हाजी मार्केट में स्थित बुधन कुमार की दुकान में सबसे सस्ती मिठाई मिलेगी.
यहां के रसगुल्ला का स्वाद आपका दिल जीत लेगा.
बुधन कुमार पिछले 6 वर्षों से रसगुल्ला बना रहे हैं.
ये महज 5 रूपये में लोगों को रसगुल्ला खिला रहे हैं.
प्रत्येक दिन डेढ़ क्विंटल से ज्यादा दूध की खपत हो जाती है.
बुधन प्रत्येक दिन 4000 पीस से अधिक रसगुल्ला बेच लेते हैं.
उनका सालाना टर्नओवर 7 लाख से अधिक का है.
आपने खाएं है कभी ‘चाट ब्रेड’?