लखनऊ का 'पेरिस' है ये जगह
लखनऊ सीजी सिटी को लखनऊ का पेरिस कहें तो गलत नहीं होगा.
यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मॉल लुलु से लेकर तमाम तरह के शॉपिंग मॉल हैं.
यहां कई पार्क, नाइट सिटी के साथ ही कई दूसरे मनोरंजन के केंद्र हैं.
अगर आपने आज तक सीजी सिटी नहीं देखा है तो जब भी लखनऊ में यहां जरूर जाएं.
यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मॉल लुलु खुला है.
यह एशिया का सबसे बड़ा मॉल होने की वजह से लोगों को आकर्षित करता है.
सीजी सिटी में बने हुए सभी अपार्टमेंट के बाहर तमाम तरह के सेल्फी प्वाइंट बने हुए हैं.
यहीं पर सुशांत गोल्फ सिटी होने की वजह से जगह-जगह पर गोल्फ गार्डन बने हुए हैं.
जो युवाओं के साथ ही बड़े बुजुर्गों को भी खूब लुभाते हैं.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी