इंदौर के ये टूरिस्ट स्पॉट बना देंगे आपकी छुट्टियां यादगार
इंदौर से के पास स्थित तिंछा फॉल एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है.
पिकनिक मनाने और ट्रैकिंग करने के लिए यह बेस्ट चॉइस है.
इंदौर जिले के महू से मात्र 6 किलोमीटर दूर स्थित है.
इन दिनों यहां खूबसूरत हरियाली देखने को मिलेगी.
कालाकुंड इंदौर का मशहूर रेलवे ट्रैक है जो बहुत ही प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट भी है.
इस ट्रैक पर से चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का सफर सबसे उत्तम माना जाता है.
बिलावली तालाब इंदौर के खंडवा रोड पर स्थित है.
जहां शाम का समय घूमने के लिए सबसे सही माना जाता है.
इंदौर के प्रसिद्ध जाम गेट के बारे में कौन नहीं जानता.
छुट्टियों के समय में यहां का माहौल देखने लायक होता है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी