इस हिल स्टेशन के आगे शिमला भी फेल!
इस हिल स्टेशन के आगे शिमला-मनाली भी फेल है.
यह हिल स्टेशन कसौली है.
कसौली हिमाचल प्रदेश में है.
साल भऱ फूल खिले रहने के कारण इसका नाम कसौली है.
कसौली हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा हुआ है.
लोगों को अब ये शिमला-मनाली से भी ज्यादा पसंद आ रहा है.
ऐसा कहा जाता है कि इसे अंग्रेजों ने बसाया था.
ऐसा कहा जाता है कि इस शहर में हनुमान जी भी आए थे.
संजीवनी बूटी लाते समय हनुमान जी ने यहां दाया पांव रखा था.