वीकेंड में घूमने के लिए बेस्‍ट है UP का ये शहर

शिवालिक पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा पीलीभीत बेहद खूबसूरत है. 

यहां रोहिला सरदारों से लेकर ब्रिटिश कालीन इतिहास से जुड़ी कई धरोहरें भी मौजूद हैं. 

साथ ही पर्यटकों के लिहाज से कई मनमोहक स्पॉट मौजूद हैं.

दिल्ली से महज 326 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आपकी वीकेंड ट्रिप यादगार बन जाएगी. 

यूपी के पीलीभीत जिले में स्थित जंगलों को सन 2014 में टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया था. 

पीलीभीत में वन और वन्यजीवों के साथ ही साथ नदियों व नहरों का विस्तृत जाल बिछा हुआ है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों के छोर पर स्थित शारदा सागर डैम 25 किलोमीटर लंबा है. 

पीलीभीत में स्थित चूका बीच हूबहू किसी समुद्री बीच की तरह नजर आता है. 

वैसे तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आसपास कई होटल और होमस्टे मौजूद हैं.