बनारस में पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र काशी विश्वनाथ धाम है.
यहां की खूबसूरती देखने देश-विदेश से लोग आते हैं.
सारनाथ भी पर्यटकों की पहली पंसद है.
भगवान बुद्ध का मंदिर लोगों को खूब आकर्षित करता है.
यहां के म्यूजियम, धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप भी खास हैं.
गंगा घाट की खूबसूरती तो सबसे अलग है.
यहां धार्मिक और ऐतिहासिक संगम देखने को मिलता है.
BHU का विश्वनाथ मंदिर भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है.
साथ ही रामनगर का किला भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.