Gun factory के नाम से मशहूर शहर की नई पहचान है ये Waterfall
बिहार के मुंगेर जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्राकृतिक झरना निकल आया.
मुंगेर का यह दामनकोल झरना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
मुंगेर का दामनकोल झरना इन दिनों सेल्फी प्वाइंट बन गया है. युवा यहां पहुंच कर सेल्फी खिंचवा रहे हैं.
बड़ी संख्या में लोग झरने में स्नान करने पहुंच रहे हैं. झरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इन दिनों लोग सुबह से शाम तक झरने के पानी में नहाते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
बता दें दामनकोल झरना बरसात के मौसम में हर साल 2 महीने तक 24 घंटे गिरता रहता है.
दामनकोल झरना हरे भरे पेड़ पौधों से घिरा हुआ है. यहां आपको अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद मिलेगा.
इस झरने तक जाने के लिए हवेली खड़गपुर नगर के चांदबली स्थान NH 333 से जाना पड़ता है.
जैसे-जैसे लोगों को इस झरने के बारे में पता चल रहा है, वे यहां घूमने और नहाने पहुंच रहे हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें