मंगल पर जाएगा बेजोस का रॉकेट, मस्क को मिली मात!
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स भले ही हों.
लेकिन, अंतरिक्ष की दौड़ में जेफ बेजोस उनको पछाड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
दरअसल, नासा ने 2024 मंगल मिशन के लिए जेफ बेजोस से हाथ मिलाया है.
जबकि, एलन मस्क भी इस कॉन्ट्रैक्ट को पाने के लिए बैचेन थे.
नासा की मानें तो इस समझौते की कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर की है.
बता दें कि नासा के मिशन का नाम डुअल-स्पेसक्राफ्ट ESCAPADE है.
अब इस मिशन में ब्लू ओरिजिन द्वारा बनाए गए न्यू ग्लेन रॉकेट का इस्तेमाल होगा.
इस रॉकेट के जरिए नासा दो अंतरिक्ष यान को मंगल ग्रह पर भेजेगा.
ये रॉकेट 2024 के अगस्त तक फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से उड़ेगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें