हरा, लाल नहीं यहां मिलेगा काला अमरूद 

आप अमरूद खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए नए किस्म का अमरूद आ गया है. 

अब आप लाल व हरा अमरूद के बाद काला अमरूद का स्वाद ले पाएंगे. 

बिहार के भागलपुर जिला स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फिजा ने बताया कि रंगीन सब्जी या फल खाना चाहिए. 

यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. 

काले अमरूद में एक्सिऑक्सीडेंस पाए जाते हैं. 

ये अमरूद आपको कभी बूढ़ा नहीं दिखने देगा. 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय यानी बीएयू हमेशा नए-नए चीजों की खोज करते रहता है. 

इसकी कीमत 150 से 200 रुपये प्रति किलो हैं.

बाजार में इसकी कीमत 150 से 200 रुपये किलो तक मिल जाती है.

नाइट लाइफ के लिए लखनऊ की ये 5 जगह हैं बेस्ट