हरा, लाल नहीं यहां मिलेगा काला अमरूद 

आप अमरूद खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए नए किस्म का अमरूद आ गया है. 

भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने इस पर जानकारी दी है. 

उन्होने बताया कि रंगीन सब्जी या फल सेहत के लिए अच्छा होता है. 

काले अमरूद में एक्सिऑक्सीडेंस पाए जाते हैं.  

ये अमरूद आपको कभी बूढ़ा नहीं दिखने देगा.  

बिहार कृषि विश्वविद्यालय यानी बीएयू हमेशा नए-नए चीजों की खोज करते रहता है.  

इसकी कीमत 150 से 200 रुपये प्रति किलो हैं. 

बाजार में इसकी कीमत 150 से 200 रुपये किलो तक मिल जाती है.