ब्रेन ट्यूमर जैसी बड़ी बिमारियों के लिए रामबाण है ये पोधा!

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में भटकटैया पौधे देखने को मिल रहा है. 

जिसको आयुर्वेद में कंटकारी के नाम से जाना जाता है. 

भटकटैया का फूल, फल, पत्ती, तना सहित पूरा उपयोगी बताया गया है. 

यह पौधा घनी झाड़ी के रूप में जमीन पर फैला हुआ होता है.  

इसकी जड़ दमा, खांसी, ज्वर, दांत दर्द, सिर दर्द, मूत्राशय व पथरी में गुणकारी है. 

भटकटैया का पौधा ब्रेन ट्यूमर के उपचार मे सहायक होता है.  

मस्तिष्क में पिट्युटरी ग्रंथि में ट्यूमर की वजह से कुशिंग बीमारी होती है. 

इसकी जड़ का भी कई प्रकार की औषधि में प्रयोग किया जाता है.  

पथरी में भी इसकी जड़ का उपयोग किया जाता है जिसके अच्छे रिजल्ट मिलते हैं.