टमाटर महंगे होने पर होटल वाले ने अपनाई ये ट्रिक...
बेमौसम बारिश का असर सब्जियों पर भी देखने को मिला है.
इसके चलते
टमाटर के भाव
आसमान छू रहे हैं.
भीलवाड़ा शहर
के कुंभा सर्कल चौराहे पर एक रेस्टोरेंट है.
जहां टमाटर से बनने वाली सब्जियों के स्वाद में बदलाव नहीं आया है.
रेस्टोरेंट संचालक देवेंद्र सिंह ने बताया कि टमाटर के दाम बढ़ने के बाद भी डिशेज के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
वे डिशेज में टमाटर का उपयोग लगातार कर रहे हैं.
यहां टमाटर की सब्जी में सीधे टमाटर न डालकर उसकी ग्रेवी डाली जा रही है.
इससे सब्जी का स्वाद भी बरकरार रहता है और टमाटर का उपयोग भी कम होता है.
बीते दिनों अगर भीलवाड़ा में टमाटर के भाव की बात की जाए तो यह 300 के आसपास थे.
यूपी का सबसे सुंदर वाटरफॉल
यूपी का सबसे सुंदर वाटरफॉल