नोएडा और दिल्ली NCR में आये दिन भूकंप खबरें सुनने को मिल ही जाती है. जानें भूकंप से बचाव कैसे करें.
अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं.
अगर आप इमारत से बाहर हैं, तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं ,तो तुरंत वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं, तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें.
मलबे में दबे होने पर किसी पाइप या दीवार पर हल्के थपथपाएं, अगर सीटी हो तो उसे बजाएं.
फंसने की स्थिति में ही शोर मचाएं. क्योंकि इससे सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
Fill in some text
अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.
बैटरी चालित टॉर्च, खाद्य सामग्री, मोमबत्तियों तथा माचिसें, क्लोरीन की गोलियां तथा पाउडर-युक्त वाटर प्यूरिफायर.
अनिवार्य दवाइयां, नकदी तथा क्रेडिट कार्ड, मोटी रस्सी तथा डोरियां, मजबूत जूते.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें