स्वाद में जबरदस्त, सेहत के लिए फायदेमंद...ये है मिलेट्स की नमकीन 

नमकीन हर जगह खाई जाती है, इसकी वैरायटी भी बहुत है. 

हर राज्य में नमकीन की अपनी अलग विशेषता है.  

क्या कभी आपने मिलेट्स की नमकीन चखी है?

ये नमकीन स्वाद में जबरदस्त और सेहत के लिए फायदेमंद है. 

दुकानदार योगेश ने बताया कि वे 2021 से मिलेट्स की नमकीन बना रहे हैं.  

नमकीन बनाने के लिए रॉ मटेरियल वह खुद उगाते हैं.  

इसके लिए 10 एकड़ में मक्का, गेहूं, बाजरा, चुकंदर की खेती की जाती है.

उनके 30 से ज्यादा लोग खेती और नमकीन बनाने का काम करते हैं.  

यहां नमकीन ₹50 से शुरू होकर ₹300 तक मिल जाती है.  

नमकीन से सालाना ₹7 से ₹8 लाख का टर्नओवर होता है.