'लॉच नेस मॉन्स्टर' को लेकर बड़ा खुलासा, जानें कौन है ये जीव
दुनिया में कुछ ऐसे जीव हैं, जिनके होने ना होने पर भी चर्चा होती रहती है.
ऐसा ही एक जीव लॉच नेस मॉन्स्टर है, जिसे आजतक सिर्फ तस्वीरों में देखा गया.
हालांकि, कई लोगों ने इसे देखने का दावा किया है.
अब एक नई स्टडी में इस मॉन्स्टर को लेकर बड़ा दावा किया गया है.
दावे के मुताबिक, इस पानी के दानव को स्कॉटिश ईल नहीं कह सकते.
ये कभी-कभार भटकने वाला स्तनपायी या कुछ और हो सकता है.
इस मॉन्स्टर का एक मात्र चित्र सर्जन्स फ़ोटोग्राफ है, जिसे 1934 में खिंचा गया था.
आज भी कुछ लोग इसे लुप्त हो चुके डायनासोर की प्रजाति पेलेसिओसॉरस मानते हैं.
बता दें, यह दानव स्कॉटलैंड के लॉक नेस इलाके में देखा गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें