3 दिन से रेललाइन पर

बैठे किसान

Rohit Jha/News

किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर आई है

3 दिन से रेललाइन पर किसान बैठे है 138 ट्रेनें रद्द, 170 के रूट बदल गए है

हरियाणा में गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर रेल रोको अभियान जारी

रेलवे ट्रैक बंद होने की वजह से अंबाला रेल मंडल ने 139 ट्रेन को रद्द किया है.170 ट्रेनों के रूट बदले

कुल 382 ट्रेनें इस आंदोलन से प्रभावित हुई है 

बता दें कि 13 फरवरी किसान आंदोलन शुरू हुआ है

तब से किसान अंबाला के पास शुंभू बॉर्डर के पास बैठे हैं यहां पर लगातार धरना दे रहे हैं

हाल ही में किसानों ने रेल रोकने का ऐलान किया था गुरुवार को किसानों की मीटिंग हुई है

लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकला है फिलहाल, ट्रैक पर किसान बैठे हुए हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें