मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली BigBloc Construction कंपनी निवेशकों को देगी बोनस शेयर!

Moneycontrol News July 09, 2024

By Roopali Sharma

स्मॉलकैप कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन के बोर्ड की बैठक 19 जुलाई को होने वाली है. कंपनी इस बैठक में बोनस इश्यू पर फैसला लेगी

स्मॉलकैप कंपनी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन

 8 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 3.35 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 261.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ  है

कंपनी के शेयरों में तेजी

इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1853.93 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 284 रुपये और 52-वीक लो 137.55 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप

19 जुलाई को होने वाली बोर्ड की मीटिंग में अगर बोनस शेयर को मंजूरी मिल जाती है तो, कंपनी के रिजर्व से भुगतान किया जाएगा, जो 89.87 करोड़ रुपये  है

बोर्ड की मीटिंग में होगा ऐलान

वित्त वर्ष 2024 में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन ने 31 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि FY23 में यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये था

कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया

वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 243.22 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 200.11 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 21% अधिक है

कंपनी का रेवेन्यू

पिछले एक महीने में BigBloc Construction के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी आई है.  पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 62 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

तगड़ा रिटर्न दिया 

 पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 1175% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, पिछले चार सालों में इसके निवेशकों को 4200 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

बंपर मुनाफा हुआ