कौन हैं सना मकबूल? जिसने जीती Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी
By Roopali Sharma
Moneycontrol News August 07, 2024
बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 शानदार अंजाम के साथ खत्म हुआ. इस सीजन में सभी को पछाड़कर सना मकबूल विनर बन चुकी है
बिग बॉस ओटीटी 3 विनर
सना मकबूल ने बिग बॉस के घर में बेहतरीन पारी खेली. चलिए आज आपको बताते हैं सना कितनी पढ़ी-लिखी हैं और क्या काम कर चुकी हैं
सना मकबूल
सना खान का जन्म मुंबई में साल 1993 में हुआ था. इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपने पिता नाम मकबूल सरनेम रख लिया
जन्म
सना मकबूल ने मुंबई पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. फिर आरडी नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री से ग्रेजुएशन किया
डिग्री
सना की बचपन से ही मॉडलिंग में रुचि थी. उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था
मॉडलिंग में रुचि
सना मकबूल को 15 साल की उम्र में पहला ऐड मिला था. जिसके बदले में उन्हें 10 हजार रुपये पेमेंट किये गये थे. आज सना मकबूल की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ है
सना मकबूल नेट वर्थ
सना मकबूल ने 2009 में रियलिटी शो स्कूटी टीन दिवा से टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी. 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटिफुल स्माइल का टाइटल जीता था
करियर की शुरुआत
सना मकबूल टीवी शो सपनों को आवाज दे, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं और आदत से मजबूर जैसे कई डेली सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं
सीरियल में काम
टेलीविजन के अलावा, वह दिक्कुलु चुडाकु रामय्या (तेलुगु), मामा ओ चंदामामा (तेलुगु) और रंगून (तमिल) जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं