भारत की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट मार्केट दिल्ली में...थोक में मिलेगा सब...

सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स की जमकर डिमांड रहती है.

वहीं एक ऐसा मार्केट है, जहां आपको थोक में सस्ते ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे. 

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के खारी बावली मार्केट की. 

जो पूरे देश के सबसे बड़े थोक ड्राइ फ्रूट्स बाज़ारों में से एक है.  

200 साल पुराने इस मार्केट में 6000 दुकानें हैं. 

यहीं से देश के अलग-अलग राज्यों में ड्राई फ्रूट सप्लाई किया जाता है.  

यहां शिमला, अफगानिस्तान, अमेरिकन से आए ड्राई फ्रूट्स भी मिलते हैं. 

जिसमे चिलगोजे 6,400 रुपए किलो वहीं अफगानिस्तान चिलगोजा 6,000 में मिलेगा.  

अमेरिकन बादाम 680 रुपए किलो, अफगानिस्तान गुरबंदी बादाम 800 रुपए किलो है.  

बेंगलुरु से आया हुआ काजू 800 रुपए किलो है.