जेलर रजनीकांत की 10 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, हुआ करोड़ों का घाटा

रजनीकांत इन दिनों अपनी 650 करोड़ रुपए कमा चुकी जेलर की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.

72 की उम्र में वे एक बार फिर सुपरस्टार बने हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने कई बड़ी फ्लॉप फिल्में दी हैं.

रजनीकांत ने 1989 की फिल्म अमीरजान द्वारा निर्देशित Siva में खूब मेहनत की लेकिन ये फ्लॉप गई थी.

1991 में Nattukku Oru Nallavan कई भाषाओं में आई और फ्लॉप हुई, इससे भारी नुकसान हुआ.

1986 में श्रीदेवी संग Naan Adimai Illai आई और इसके बाद उनके करियर को धक्का लगा था.

रजनी की Maaveeran 1986 में कमल हासन की पुन्नगई मन्नन के साथ आई और बुरी तरह फ्लॉप रही.

1986 में Viduthalai आई जिसमें शिवाजी गणेशन और विष्णुवर्धन भी थे लेकिन ये भी फ्लॉप हुई.

रजनीकांत की 1993 में Valli आई और इससे वे मुसीबत में पड़ गए थे क्योंकि उन्हें भारी नुकसान हुआ था.

रजनी की Kuselan, Baba, Anbulla Rajinikanth और Sri Raghavendra भी बुरी तरह से फ्लॉप रहीं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें