ये है कोटा की सबसे बड़ी रोटी!
कोटा मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग फेमस हैं.
साथ ही कोटा आपने खान-पान के लिए भी जाना जाता है.
यहां की मांडा रोटी स्टूडेंट्स पहली पसंद बन गयी है.
यह रोटी देखने में काफी बड़ी होती है.
इस रोटी को दो से तीन लोग भरपेट खा सकते हैं.
मांडा रोटी को बनाने के लिए गेहूं के आटे में बेसन मिलाया जाता है.
मांडा रोटी 50 रुपये किलों के हिसाब से बेची जाती है.
इस रोटी को स्टूडेंट ओर शहर वासी बड़े ही चाव से खाते हैं.
इस रोटी को अधिकतर नॉनवेज के साथ ही खाया जाता है.