UP के मार्केट में भर-भर के मिलता है सोना-चांदी!
नवंबर से शादियों का शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार लखनऊ में है.
फूल वाली गली में उत्तर प्रदेश का चौक सर्राफा बाजार हैं.
यह होलसेल का बाजार है.
यहां ढाई सौ से ज्यादा सर्राफा व्यापारी हैं.
इस बाजार में सोना और चांदी एकदम असली मिलता है.
18 कैरेट से लेकर 24 कैरट तक सोना यहां मिलता है.
रुद्राक्ष हो या रत्न इस बाजार में आसानी से मिलता है.
त्योहारी मौसम में यहां कदम रखने की भी जगह नहीं होती.
इस बाजार में नवाब हाथी घोड़े पर चढ़कर आते थे.
यहां पर चिकनकारी काम से लेकर चांदी का वर्क बनाने का काम होता था.
दिल्ली में है एशिया के टॅाप 5 बाजार