बड़ी चोरी

सबसे

Rohit Jha/News

17 अप्रैल 2023 का दिन था और वक्त शाम के 5 बजकर 56 मिनट था

स्विजरलैंड की राजधानी ज्यूरिख से एयर कनाडा का एक कार्गो प्लेन उड़ान भरता है

ये जहाज कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर लैंड करता है

इस प्लेन में स्विजरलैंड की एक मेटल रिफाइनिंग कंपनी का बेशकीमती सामान था

इसमें 6 हजार 600 सोने की ईंटें और 19 लाख कैनेडियन डॉलर की करेंसी भरी थी

इस सामान को वैंकुवर बुलियन एंड करेंसी एक्सचेंज तक पहुंचाया जाना है

6 हजार 600 गोल्ड बार यानी सोने की ईंटों का वजन लगभग 400 किलो है

खुले बाजार में इसकी कीमत करीब 122 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई

इसमें कैनेडियन डॉलर भी शामिल हो तों पूरा कंसाइनमेंट करीब 132 करोड़ रुपये है

17 अप्रैल 2023 को नकली कागजी कार्रवाई से सारा कीमती सामान चोर ले उड़े थे

ये सामान एयर कार्गो कंटेनर चोरी हो गया था

1 साल बाद इस चोरी के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार हुए इनमें दो भारतीय हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें