बिहार के इस शहर में 40 मसाले वाले पान की धूम!

पान की जब भी बात होती है, तो बनारसी पान सबसे पहले आता है.

बिहार के कई इलाकों में पान दुकानों के पान की भी अपनी खासियत है. 

कटिहार के डूमर चौक के बजरंगबली मंदिर के बगल में स्थित पान भंडार है. 

यह पान भंडार भी अपनी खासियत की वजह से फेमस है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

यहां 40 रुपये में 40 मसाला वाला स्पेशल पान लोगों की खासी डिमांड में है. 

करीब तीन साल से पान की दुकान चल रही है. 

इस दुकान के पान काफी लाजवाब है.

यह स्पेशल पान कई सालों से लोगों का फेवरेट है.