अब बिरयानी में आएगा बिहार का टेस्ट 

बिहार में बड़े पैमाने पर बिरयानी राइस के धान की खेती की जा रही है.

बिहार में बिरयानी राइस की बड़े पैमाने पर मांग है.

बिहार के गया जिले में 250 एकड़ बिरयानी राइस की खेती की गई है.

बिरयानी राइस के धान की खेती से किसानों की जमकर कमाई हो रही है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

सामान्य धानों के मुकाबले दोगुना दाम मिल रहा है.

हरियाणा के मंडियों में 35- 45 रुपए प्रति किलो दाम मिल रहा है. 

सामान्य धान के मुकाबले इस धान की पैदावार भी ज्यादा है. 

बिरयानी राइस धान प्रति कठ्ठा1.5 मन की पैदावर है.

गया के कोंच प्रखंड के किसानों ने यह इस धान की पहली बार बुआई की है.