गांधी मैदान में बना इतिहास
1.20 लाख अभ्यर्थी बने टीच
र
बिहार में नौकरी
बिहार में
1.20 लाख
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए हैं.
यह देश के इतिहास में पहली बार है कि एक राज्य में एकसाथ 1.20 लाख
नियुक्ति पत्र बांटे
गए.
CM नीतीश कुमार और Dy-CM तेजस्वी यादव ने पटना के
गांधी मैदान में
BPSC पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है-
बिहार में नौकरी
का चट-पट-झट सिस्टम है.
उन्होंने कहा-
चट से फॉर्म भरिये, पट से एग्जाम
दीजिए, झट से जॉइनिंग कीजिए.
अब बिहार सरकार ने
शिक्षक बहाली फेज-2
के लिए भी तैयारी तेज कर दी है.
शिक्षक बहाली फेज-2 में
सीटों की संख्या
भी बढ़ायी जाएगी.
CM नीतीश कुमार की घोषणा के बाद
शिक्षा विभाग
ने प्रस्ताव भेजा है.
70 हजार पहले से घोषित और शेष बचे
50 हजार
रिक्तियों को जोड़ दिया गया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें