बिहार में सरकारी नौकरी में कायस्थ सबसे ऊपर, भूमिहार इस नंबर पर....

बिहार में जातिगत गणना रिपोर्ट के बाद सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण सार्वजनिक कर दिया गया है.

नीतीश सरकार की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि किस जाति और धर्म के कितने लोग सरकारी सेवा में हैं.

रिपोर्ट में आप जानेंगे कि सरकारी नौकरी पाने वालों में कौन सी जाति सबसे ऊपर और कौन सबसे नीचे है.

सामान्य वर्ग की जातियों की बात करें तो 6 लाख 41 हजार 281 लोगों के पास सरकारी नौकरी है.

भूमिहार समाज के पास सरकारी नौकरी 1 लाख 87 हजार 256 हैं जो कि 4.99 फीसदी है.

ब्राह्मण जाति में 1 लाख 72 हजार 259 लोगों के पास सरकारी नौकरी है, जो आबादी के लिहाज से 3.60% है.

राजपूत जाति के पास सरकारी नौकरी 1 लाख 71 हजार 933 है, जो 3.81 फीसदी है.

कायस्थ जाति में 52,490 लोगों यानी आबादी के हिसाब से 6.68% के पास सरकारी नौकरी है.

मुस्लिमों में शेख जाति के 39,595 लोग सरकारी नौकरी में हैं, यानी 0.79 प्रतिशत.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें