बिहार का किसान इस खेती से हुआ मालामाल!
बिहार जिले के तुरकौलिया के अमवा गांव के रहने वाले किसान विजय परंपरागत खेती से इतर नेनुआ की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
किसान विजय बताते हैं कि जिस प्लॉट में उन्होंने नेनुआ लगाया हुआ है, उसी प्लॉट पर पहले उन्होंने स्ट्रॉबेरी लगाया था.
स्ट्रॉबेरी का सीजन खत्म होने से पूर्व ही उन्होंने उसी बेड पर नेनुआ लगाया.
जिसके बाद नेनुआ का काफी अच्छा उत्पादन हो रहा है.
इस कारण हर 3 से 4 दिन में डेढ़ से दो एक क्विंटल तक उत्पादन हो रहा है.
सब्जी की खेती के दौरान थोड़ी मात्रा में कीटनाशक का इस्तेमाल करना पड़ता है.
विजय बताते हैं कि उन्हें इसकी खेती पर प्रतिमाह लगभग 1000 का खर्च आता है.
सीजन के शुरुआती दौर में 2000 से लेकर 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक मार्केट रेट प्राप्त हुआ था.
आजकल नेनुआ 1200 से लेकर 1300 रुपए प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा है.
जब भैंस को देख फूट-फूटकर रोने लगा किसान...