Black Section Separator

बिहार में शाकाहारियों के लिए 'देसी मटन'

Black Section Separator

'देसी मटन' का नाम कई लोगों ने शायद पहली बार सुना होगा. 

Black Section Separator

ये किसी जानवर के मांस का नहीं बल्कि एक तरह की सब्जी है. 

Black Section Separator

हालांकि, इसका स्वाद 'मटन' से कम नहीं है. 

Black Section Separator

हम बात कह रहे हैं ‘ओल’ की. इसे जिमीकंद और सूरन के नाम से भी जाना जाता है.

Black Section Separator

इसकी खेती पूर्वी चंपारण के रहने वाले विजय कुमार भी करते हैं. 

Black Section Separator

विजय बताते हैं इससे समोसा,  लालमोहन मिठाई और हलवा भी बनाई जाती है. 

Black Section Separator

बिहार के किसानों को इसके लिए फ्री बीज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. 

Black Section Separator

इससे मुनाफा भी कई गुना ज्यादा हो रहा है. 

Black Section Separator

लोकल में इस सब्जी की कीमत डेढ़ सौ रुपये प्रति 5 किलो है.