यह कुल्लू-मनाली नहीं बिहार का हिल स्टेशन है, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

UTKARSHKUMAR

बिहार में वैसे तो घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं लेकिन जेठियन घाटी की बात ही अलग है. 

जेठियन घाटी को आप मिनी मनाली या कुल्लू भी कह सकते हैं. यह जगह किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है.

बिहार के गया जिले में स्थित जेठियन घाटी नालंदा के राजगीर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

जेठियन वैली में पहाड़ काटकर रेलवे लाइन बिछाया गया है और यहां का दृश्य काफी मनमोहक है.

पहाड़ पर बने सड़क से गुजरने के दौरान आपको यहां का नजारा बिल्कुल मनाली, कुल्लू या अन्य हिल स्टेशन के जैसा देखने को मिलता है.

अगर आप राजगीर से जेठियन वैली आएंगे आपके यहां का प्राकृतिक नzजारा देखने को मिलेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें