जहानाबाद में अगर आप वाणावर पहाड़ पहुंचे तो यहां की वादियां आपका मन मोह लेंगी.

UTKARSH KUMAR

जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड स्थित जारू वनवरिया पहाड़ और यहां के दिलकश नजारे आपको यहां आने पर मजबूर कर देगी.

जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड में स्थित वनवरिया पहाड़ की चोटी पर प्राचीन योगेश्वर नाथ मंदिर है. यह मंदिर अपनी धार्मिक और प्राकृतिक विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है.

इस पहाड़ के किनारे हरे-भरे और घने जंगल फैले हुए हैं. नागार्जुन श्रृंखला के इस पहाड़ की सबसे ऊँची चोटी तक पहुँचने के लिए एक सुगम रास्ता बनाया गया है,

वनवरिया पहाड़ पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ी का श्रेय गनौरी पासवान को जाता है, जिन्होंने अथक मेहनत से इस कार्य को पूरा किया.

पहले वनवरिया पहाड़ पर पहुँचने के लिए कोई मार्ग नहीं था, लेकिन समय के साथ यहाँ तक पहुँचने के लिए सड़क बना दी गई है.

आसपास के क्षेत्र में तालाब और पेड़-पौधों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे यह स्थान और भी आकर्षक हो गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें