एक किसान के 4 बेटे, 2 बने IAS-IPS और 2 डॉक्टर

सीवान के किसान उमेश के बच्चों की सफलता की कहानी पूरे सीवान में प्रसिद्ध है. 

खेती कर पिता ने आपने चारों बेटों को सफल भी बना दिया.

जिसे सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. 

इनके 4 पुत्र हैं. चार में से दो बेटों को पढ़ा-लिखाकर IAS और IPS बनाया है.

वहीं दो बेटों को डॉक्टर बनाया है.

ललितेश्वर के बड़े पुत्र डॉ. कौशल किशोर राय समाज कल्याण विभाग के निदेशक हैं. 

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव रहे. 

जमुई सहित कई जिलों के डीएम भी रह चुके हैं. 

इनकी भी प्रारम्भिक शिक्षा बनारस के निजी स्कूलों से हुई.