कहां बन रही बिहार की पहली सुरंग, कितनी लंबी होगी

बिहार को अपनी पहली सड़क सुरंग जल्‍द मिलने वाली है. 

NAHI इस टनल के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. 

इसका निर्माण वाराणसी-कोलकाता एक्‍सप्रेसवे पर होगा. 

6 लेन का यह एक्‍सप्रेसवे कुल 610 किलोमीटर का होगा.

इसकी लागत करीब 35,000 करोड़ रुपये बताई जाती है.

एक्‍सप्रेसवे का 160 किलोमीटर का हिस्‍सा बिहार से गुजरेगा. 

सुरंग बिहार के कैमूर जिला स्थित कैमूर पहाड़ी में बनाई जाएगी. 

इसकी लंबाई करीब 5 किलोमीटर की बताई जाती है. 

बिहार में बनने वाली टनल देश की 6वीं सबसे लंबी टनल होगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें