हाजीपुर का फेमस चिनिया केला 

हाजीपुर का चिनिया केला बिहार ही नहीं, विदेश तक फेमस है.

छठ पर्व पर इस केले की सबसे अधिक डिमांड रहती है. 

इसका विदेशों में भी निर्यात किया जाता है. 

चिनिया केला की खेती का रकबा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

जिले में लगभग 30,000 एकड़ में इसकी खेती की जाती है.

चिनिया केला की खेती से किसानों को ज्यादा मुनाफा होता है. 

इस केले का स्वाद अलग होता है. 

यह केला बाजार में 40-50 रुपये दर्जन मिलता है.

इस केले की लंबाई मात्र 4 से 5 इंच तक होती है.