यहां मिलता है, दो लाख रुपए के एक मछली
बिहार के बांका जिला के कटोरिया प्रखंड के अंतर्गत मनिया गांव अभी काफी सुर्खियों में बनता जा रहा है.
ऐसा इसलिए की मनिया गांव में कुछ महीने पहले नीतीश कुमार भी आए थे.
जिसको लेकर मनिया गांव का यह कलाकारी काफी सुर्खियां बटोर रही है .
मनिया गांव में लगभग 100 साल से पूर्व से ही शुद्ध चांदी से मछली बनाया जाता है.
लेकिन नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान यहां के शुद्ध चांदी से निर्मित मछली का चर्चा काफी जोर-शोर से चलता रहा.
जिसमें से लगभग 90 से 95 घर सिर्फ और सिर्फ चांदी से मछली बनाने का कार्य पर आश्रित है.
यहां के चांदी से निर्मित मछली को एक नया पहचान दिलाने के लिए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार का काफी अहम योगदान रहा है.
यहां लोग यदुवंशी समाज के 70 से 80 घर के लोग चांदी से मछली बनाने का काम करते हैं.
लोगों के यहां 2000 से लेकर 200000 की मछलियां बनाकर तैयार करते हैं.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...