Floral Separator

पानी भरते ही बंद होगा मोटर, बिहारी छात्रों का कमाल का डिवाइस

Floral Separator

पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक डिवाइस बनाया है.

Floral Separator

इस डिवाइस का नाम टाइमर फॉर समरसेबल वाटर कंट्रोल है.

Floral Separator

यह डिवाइस अपने आप समय पर चलेगा और अपने आप ही बंद होगा.

Floral Separator

आए दिन लोग अपने घरों में मोटर स्विच ऑन कर इसे ऑफ करना भूल जाते हैं.

Floral Separator

 इस डिवाइस को बनाने का मुख्य उद्देश्य पानी की बर्बादी को रोकना है.

Floral Separator

इसका दूसरा उद्देश्य किसान को खेतों में सिंचाई के दौरान मदद करना है.

Floral Separator

छात्रों ने बताया की इस टाइम डिवाइस को बनाने में उन्हें लगभग एक सप्ताह का समय लगा.

Floral Separator

इसकी कैपेसिटी 188 घंटा है और यह 10,000 लीटर कैपेसिटी वाली पानी टंकी को हैंडल कर सकता है.

Floral Separator

 इस डिवाइस को स्मार्टफोन से लिंक करने का प्रयास चल रहा है, ताकि लोग अपने स्मार्टफोन से ही पानी को कंट्रोल कर सके.